Meri Mummy Ki Love Story

साल 2023

Episode Summary

शीना अब अठारह साल की हो गई है। रोमा पिछले चार साल से दिल्ली के तिहाड़ जेल में है। शान वहीं रहता है और एक नंबर का बदमाश हो गया है। शीना ने बारहवीं कर ली है और उसे अपने इलाके में रहने वाले मोबाइल रिपेयर शॉप में काम करने वाले बंटी से इश्क हो गया है। वो उसके साथ मुंबई जा कर एक नई दुनिया बसाना चाहती है।