खबर आई कि रोमा का एक्सीडेंट हो गया है। हनी सिंह शीना से कहता है कि वो दोनों नानियों को ले कर जालंधर चली जाए। वो वहीं उनसे मिलेगा। नानी को जब रोमा के एक्सीडेंट के बारे में पता चलता है तो वो शीना से बहुत नाराज होती है। दूसरी तरफ हनी फोन करके बताता है कि खबर अच्छी नहीं है।