नानी परेशान हैं कि रोमा का कुछ पता नहीं चल पा रहा। हनी सिंह उन सबको वापस अमृतसर अपने घर बुलाता है, कहता है रोमा जब भी आएंगी, यहीं आएंगी। फिर वो शीना को ऐसी बात बताता है कि वो बुरी तरह डर जाती है।