शीना जिद करती है कि उसे अपनी मम्मी रोमा से मिलना है। हनी सिंह उसे जालंधर शहर के बाहर झिलमिल ढाबे में ले जाता है। यह वही जगह है जहां रोमा उन सबको चंडीगढ़ से निकलने के बाद ले जाने वाली थी। ढाबे में शीना इंतजार कर रही है। आधी रात को वहां कई सारी गाड़ियां आती है और एक गाड़ी से स्ट्रेचर में सफेद कपड़े में लिपटी बॉडी निकलती है।