मम्मी के जाने से शीना खूब नाराज हो गईं। जब जाना ही था तो छोटे भाई को ले कर आईं क्यों? बस शीना ने निर्णय ले लिया कि उसे किसी भी हाल में आज ही मम्मी से मिलना है। पूछना है कि वो उसे छोड़ कर क्यों गई? इस चक्कर में शीना ने बहुत बड़ा रिस्क ले लिया। क्या वो बुरी तरह फंसने वाली है?