माइक की गाड़ी में हनी सिंह नानी से मिलने आया है। शीना देखती है कि दोनों साथ में जाम छलका रहे हैं और किसी बात पर डील कर रहे हैं। शीना यह बात नानी को बताती है। नानी गुस्से में विम्मो के घर पहुंचती है। हनी उन्हें देख कर भाग जाता है। पर विम्मो नानी गिल्ट के मारे जान दे देती है।