रोमा के बहुत मनाने पर शीना काम करने को मान जाती है। होटल के कमरे में मम्मी एक काला बैग ले कर आई है, उसे लेने एक आदमी आता है। पर जब वो बैग के बदले में एक लाख रुपए नहीं देता, तो शीना उसके हाथ से बैग छीन लेती है। इतनी डेयरिंग कैसे हो गई शीना?