हॉस्पिटल से रोमा और शीना नानी के घर ना जा कर विम्मो के घर रहने जाते हैं। विम्मो के दिए पैसे साथ ले कर, जो वो शीना के कपड़े के बैग में छिपा देती है। विम्मो नानी चाहती हैं कि रोमा उनके साथ काम करें। रोमा नहीं करना चाहतीं और तय करती है कि अपनी बेटी के साथ वहां से निकल जाएगी। लेकिन वो पैसों वाला बैग तो वहां है ही नहीं...